सीओ ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को उपलब्ध करायी सहायता राशि
थाना क्षेत्र के कटघारा गांव में अगलगी घटना के बाद अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी वीणा भारती ने सभी पांच अग्नि पीड़ित परिवारों को बीस-बीस हजार रुपये की सरकारी सहायता का चेक दिया.
शिवाजीनगर : थाना क्षेत्र के कटघारा गांव में अगलगी घटना के बाद अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी वीणा भारती ने सभी पांच अग्नि पीड़ित परिवारों को बीस-बीस हजार रुपये की सरकारी सहायता का चेक दिया. बीते नौ मई को अंचल क्षेत्र के जाखड़ धर्मपुर पंचायत कोल्हटा गांव में ठनका गिरने से 48 वर्षीय महिला बबीता देवी की हुई मौत घटना के बाद अंचलाधिकारी ने आश्रित परिवार मृतका के पति सुरेश कुमार को भी चार लाख रुपए का सरकारी सहायता राशि का चेक दिया. मौके पर अंचल नाजिर ध्रुव कुमार, जाखड़ धर्मपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बैजनाथ मुखिया, राजस्व कर्मचारी रबी कुमार गुप्ता, संजय कुमार, कार्यपालक सहायक राकेश कुमार, उमाशंकर चौधरी, दीपक कुमार, बबलू सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है