प्राचार्य के आश्वासन पर समाप्त हुई काॅलेज में तालाबंदी

प्रखंड के डीबीकेएन महाविद्यालय नरहन में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित हुए. इसमें कॉलेज में तालाबंदी समेत मांगों को रखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:07 AM

विभूतिपुर : प्रखंड के डीबीकेएन महाविद्यालय नरहन में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित हुए. इसमें कॉलेज में तालाबंदी समेत मांगों को रखा गया. इनकी मांगों में सभी जाति की छात्राओं एवं एससी एसटी के छात्र का नि:शुल्क नामांकन, बीएड ईपीसी की कॉपी बिना मूल्यांकन बाथरूम में फेंकने वाले कर्मचारियों को निलंबित करने आदि शामिल थे. आंदोलन के दौरान ही प्राचार्य ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. इससे पूर्व कॉलेज में तालाबंदी के कारण छात्र-छात्राओं का कार्य बाधित हुआ. कुछ छात्र प्रदर्शन को समर्थन कर रहे थे तो कुछ कॉलेज कार्य बाधित होने पर विरोध भी जाता रहे थे. मौके पर दूसरे संगठन के छात्र नेता के साथ नोकझोंक हुई. प्राचार्य ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत किया. मौके पर जिलाध्यक्ष नील कमल, अवनीश कुमार, प्रिंस कुमार, मो. सुलेमान, मुंशी कुमार, केशव झा, पारस कुमार, सुधांशु कुमार, गुलशन कुमार,अरविंद कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version