Loading election data...

विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई ने निकाला आक्रोश मार्च

विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई ने शनिवार को कॉलेज परिसर में आक्रोश मार्च निकाला. जिसकी अध्यक्षता कौशल किशोर राय ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:15 PM

रोसड़ा : विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई ने शनिवार को कॉलेज परिसर में आक्रोश मार्च निकाला. जिसकी अध्यक्षता कौशल किशोर राय ने की. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. घनश्याम राय ने कहा कि यहां कॉलेज में सुरक्षा संबंधी व्यवस्था किया जा रहा है. सरकार को भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर कानून बनानी होगी. बर्सर डॉ विनय कुमार ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना निंदनीय है. अविलंब पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए. छात्रों ने पश्चिम बंगाल सरकार के विरुद्ध भी आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर डॉ अमरेश कुमार सिंह, सौरव, आशुतोष, फूलो, विवेक, सुमंत, ऋषभ, आशीष, छोटू, अमन, अभिषेक, संजना, अलका, रुचि, हर्ष आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर आयुष चिकित्सकों ने शोक सभा आयोजित कर मृतक महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी.साथ ही पीड़िता को न्याय देने एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की.मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा.मौके पर डॉ अशोक कुमार मिश्रा,डॉ ओम प्रकाश महतो,डॉ आरबी सिन्हा,डॉ लाल बहादुर यादव,डॉ अजय कुंवर,डॉ उपेंद्र शर्मा,डॉ जीपी पुरुषोत्तम,डॉ पंकज कुमार,डॉ एस कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version