आओ करें रक्तदान, बचाएं दूसरों की जान

पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप के संयुक्त प्रयास से सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:01 PM

समस्तीपुर: पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप के संयुक्त प्रयास से सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सदर अस्पताल के दर्जनों चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढचढ़ कर स्वेच्छापूर्वक रक्तदान किया. इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने रक्तदान की महत्ता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि ने बताया कि रक्तदान न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह जीवन बचाने का एक महत्वपूर्ण कार्य भी है. पूर्व उपाधीक्षक डॉक्टर गिरिश कुमार ने बताया कि रक्तदान महादान है. इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है. कहा कि ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है, जिसे बनाया ही नहीं जा सकता. इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है. यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है. एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान दूसरों की जिंदगी बचाने में सहायक होता है. रक्तदान की महत्ता किसी व्यक्ति को तब समझ में आती है जब किसी अपने के लिए उसे खून की सख्त जरूरत होती है. सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करते रहने की अपील की. मौके पर डा. इशरत, पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप के सदस्य और ब्लड बैंक के सभी कर्मियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

तिरंगा यात्रा में शामिल होने का आह्वान

उजियारपुर :

प्रखंड के उजियारपुर में भाजपा मध्य मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य अतिथि जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष सुजीत भास्कर पटेल व जिला मीडिया प्रभारी परमेश कुशवाहा थे. मुख्य रूप से उजियारपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को तिरंगा यात्रा में 14 अगस्त को समस्तीपुर चलने का आह्वान किया गया. मीडिया प्रभारी ने बताया कि तिरंगा यात्रा शंकर चौक से समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित सरकारी बस स्टैंड तक जायेगी. जहां केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सभा को संबोधित करेंगे. मौके पर अमित सम्राट, रविन्द्र प्रसाद मधुकर, उमेश चन्द्र चौधरी, दिनेश सहनी, डा विष्णु देव सिंह, पोषण पासवान, राजेन्द्र दास, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

सम्मान समारोह आयोजित

मोरवा :

जीनियस पब्लिक स्कूल विक्रमपुर के निदेशक सुरेश कुमार की अध्यक्षता सोमवार को विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित किया गया. इसमें शिक्षक विकास कुमार को बीपीएससी शिक्षक बनने के उपलक्ष्य में स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य झन्तु आइच, मुख्य लिपिक रितेश कुमार झा, कार्यालय सहायक दीपा ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षक शिव कुमार झा, शत्रुधन भट्ट, पशुपतिनाथ झा, सहायक शिक्षक चांदनी कुमारी, दिव्या कुमारी, सोनी कुमारी, अनन्या, भावना, अंजली, रवीना, सुषमा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version