News of Begusarai and Samastipur: बेगूसराय सदर अस्पताल का आदेशपाल चार दिनों से लापता
सदर अस्पताल बेगूसराय में कार्यरत आदेशपाल विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर वार्ड 3 निवासी धर्मदेव राम चार दिनों से लापता हैं
विभूतिपुर : सदर अस्पताल बेगूसराय में कार्यरत आदेशपाल विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर वार्ड 3 निवासी धर्मदेव राम चार दिनों से लापता हैं. इससे संबंधित आवेदन लापता कर्मी की माता रामलला देवी ने सोमवार स्थानीय थाने में दिया है. इसमें कहा गया है कि उसका पुत्र धर्मदेव प्रतिदिन घर से बेगूसराय जाकर ड्यूटी करता है. गत 23 अगस्त को वह घर से ड्यूटी करने निकला तो शाम में घर वापस नहीं आया.
शनिवार को जब परिवार वाले बेगूसराय पहुंचे तो वहां के कर्मियों ने बताया कि धर्मदेव ड्यूटी पर नहीं आया है. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. कोई पता नहीं चला किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गयी. उसकी माता अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच अपने पुत्र की कुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.आवेदन यह भी कहा गया है कि घर की परवरिश उसी के वेतन से होती है. पूर्व वार्ड सदस्य गनौरी राय ने बताया कि उसके पिता मोटकी राम पहले इसी पद पर कार्यरत थे. पिता की जगह पर ही पुत्र को नौकरी मिली थी. उसके लापता होने की खबर से पूरे गांव में चिंता बनी हुई है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर खेड़ी गांव से पुलिस ने एक युवक को एक गोली के साथ गिरफ्तार किया है. युवक पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा है. उसकी पहचान चकमेहसी थाना अंतर्गत भागीपट्टी गांव निवासी पीतांबर राय के पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति का बताना है कि एसआई रामनाथ राय नामापुर खेड़ी गांव में युवक की संदिग्धता को देखते हुए तलाशी ली गयी. इसमें युवक के पास से एक गोली बरामद हुई है. इसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है