मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी ने की. संचालन बीडीओ नवकंज कुमार ने किया. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन समिति के निर्देश के मुताबिक बाढ़ का दंश झेल रहे बाढ़ पीड़ितों के लिए प्राथमिकता के तौर पर शनिवार की शाम से सामुदायिक किचेन संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है. इसे लेकर बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित लोगों के लिए चिन्हित स्थानों को सूचीबद्ध करते हुए सामुदायिक किचन संचालन की जरूरत है. सामुदायिक किचन का संचालन पारदर्शिता के साथ किया जाना है. इसके लिए संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस क्रम में बताया गया कि 5 दर्जन से अधिक स्थानों पर सामुदायिक किचन चलाने की रूपरेखा तय की गई. इसके साथ-साथ अंचल क्षेत्र के वैसे पशुपालक, जिन्होंने पशुओं के साथ दूसरे क्षेत्रों में पलायन किया है उन्हें सूचीबद्ध किये जाने की आवश्यकता है. ताकि सरकारी स्तर से उन्हें पॉलीथिन शीट व पशुचारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके. इसके लिए संबंधित पंचायतों में शरण लिए पशुपालकों की सूची मुखिया, पंचायत सचिव व नोडल अधिकारी के सहयोग से शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को प्रखंड के उत्तरवर्ती क्षेत्रों में शरण लिए विस्थापित पशुपालकों की समस्याओं से अवगत कराया. इस मौके पर बीपीआरओ अभिषेक कुमार, बीएओ कमलेश कुमार मिश्र, एमओ सोनू कुमार, कृषि समन्वयक गौतम चौधरी, प्रभात कुमार सिंह, मुखिया विपिन शर्मा, वकील पासवान, अनिल पासवान, मनोज प्रसाद सुनील, चंद्रकेत सिंह पिंकू, वीरचन्द्र राय, अमरनाथ राय, प्रभात रंजन यादव, सुभाष कुमार, हिमांशु कुमार सिंह, रवींद्र सहनी, रंजीत कुमार, पप्पू सिंह, नागेश्वर सिंह, नितेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है