27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर बीआरसी पहुंचे ग्रामीण

प्रखंड के काजी डुमरा के दर्जनों ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय काजी डुमरा में बच्चों के बीच दी जाने वाली मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर शनिवार को बीआरसी पहुंचे

शिवाजीनगर : प्रखंड के काजी डुमरा के दर्जनों ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय काजी डुमरा में बच्चों के बीच दी जाने वाली मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर शनिवार को बीआरसी पहुंचे, मध्याह्न भोजन बनाने वाली सामग्री और बर्तन को लेकर पहुंचे ग्रामीण बीआरसी कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जिसके बाद मध्याह्न प्रभारी विद्यालय पहुंच ग्रामीणों की शिकायत को सुन विद्यालय में बन रहे मध्याह्न भोजन का जांच पड़ताल की. बीआरसी पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के अनुसार बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. साथ ही, मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता नहीं रहती है. ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी इसकी शिकायत की गयी थी. लेकिन, कोई पहल नहीं की गयी, मजबूरन शनिवार को बीआरसी पहुंच पदाधिकारी से शिकायत की गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने बताया कि मेनू के अनुसार ही बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह ने बताया कि मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी का शिकायत की गयी है. जांच की जा रही है. फिर आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें