समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह निवासी अब्दुल हकीम के पुत्र जाकीर ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पडोस के रहने वाले मो गन्नी के पुत्र मो मंजूर, सोनू, महबूब और मो शाबीर के पुत्र इबरान, मो हफीजल के पुत्र इजमामूल को नामजद आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि वह बीते 22 जुलाई को वह अपनी बहन के घर से दो लाख दस हजार रुपये कर्ज लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था. इस क्रम में सिरकोहिया चौर के समीप उजले रंग की कार पर सवार उक्त आरोपितों ने रास्ते में उसे घेर लिया और कनपटी में पिस्टल सटाकर जेब से 2 लाख 10 हजार रुपये छिन लिये. पीछे से जाकिर का पुत्र अरबाज अफजल मुसरीघरारी से बाइक रिपेयरिंग की दुकान बंद कर अपने घर आ रहा था. रास्ते में देखा कि पिता को कुछ लोगों ने घेर रखा है. उसने विरोध किया तो आरोपितों ने जान मारने की नियत से उसपर फायरिंग कर दिया. इसके बाद शोर मचाने पर आरोपितों ने दोनों पिता पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
व्यवसायियों ने बैठक कर सौंपा मेमोरेंडम
दलसिंहसराय : शहर के गोलापट्टी स्थित विपिन राय के खाद्यान्न व्यवसायी के यहां अपराधियों द्वारा गोली मारकर गल्ला सहित रुपये लेकर भागने से खफा खाद्यान्न व्यवसायी संघ के तत्वाधान में बैठक बुलाई गई. व्यवसायियों ने इस घटना की तीव्र निंदा की. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. संयुक्त स्मार पत्र तैयार कर थानाध्यक्ष दिया गया. बैठक में जिपा सुनीता शर्मा, बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार सुरेका, दलसिंहसराय खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार चौधरी, सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, अवधेश कुमार, संजय कुमार शर्मा, चंदन प्रसाद, अनिल लाल, पवन धानुका, संजीव प्रकाश मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है