18 लाख की अवैध निकासी की पुलिस से शिकायत
थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा से उपभोक्ता का अवैध तरीके से करीब 18 लाख रुपये की निकासी करने का मामला सामने आया है.
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा से उपभोक्ता का अवैध तरीके से करीब 18 लाख रुपये की निकासी करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें पीड़ित सिंघियाघाट वार्ड 12 का रहने वाला रामसागर राय ने कहा है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिंघियाघाट में खाता खुला हुआ है. जिससे उसके करीब 18 लाख रुपये की अवैध निकासी की गयी है. शाखा प्रबंधक ने पूछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया है कि मामला साइबर थाने का बनता है. वैसे बैंक थाना क्षेत्र में होने के कारण जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है