13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: पूर्ण शराबबंदी से घरों में खुशहाली आयी : रत्नेश सदा

Samastipur News: Complete prohibition brought prosperity in homes: Ratnesh Sada

Samastipur News: Complete prohibition brought prosperity in homes: Ratnesh Sada: समस्तीपुर: बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा द्वारा नशामुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिले के खानपुर प्रखंड के इस्लामनगर में किया गया. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि शराबबंदी में महिलाओं की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है. नशा मुक्त बिहार बनाने में सबकी सहभागिता अनिवार्य है. अशिक्षा ही गरीबी का मुख्य कारण है. शिक्षित होकर ही हम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अधूरे सपने को साकार कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुओं का सेवन न करने की अपील की. कार्यक्रम की शुरुआत में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ने मंत्री का स्वागत पाग,चादर एवं पुष्प गुच्छ देकर किया. इस अवसर पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान के लिए जिले में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जबकि जीविका के डीपीएम ने सतत जीविकोपार्जन योजना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर दो जीविका दीदियों ने अपने अनुभव भी साझा किये. मंत्री द्वारा पांच जीविका दीदियों के बीच उपहार किट जबकि 78 लाभार्थियों के लिए कुल 46 लाख 74 हजार का चेक भी वितरित किया गया. सभा को पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, जदयू के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव महतो, जिला बीस सूत्री के सदस्य राजगीर राम ने भी संबोधित किया और कहा कि 2016 के पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने से पहले की स्थिति यह थी कभी भी अच्छे व्यक्ति शाम के वक्त चौक चौराहे पर नहीं जाते थे. उस वक्त अच्छे इंसान शराब पीने वालों के दुर्व्यवहार के शिकार हो जाते थे और लोग कहते थे शराब पीए हुए है, छोड़ दीजिए. लेकिन,जब से शराबबंदी लागू हुआ चाहे कितना भी बड़ा पियक्कड़ हो उसे भय है कि कभी भी पुलिस पकड़कर ले जा सकती है. जिला शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार महतों, जिला सचिव नरेश रजक, कैलाश रजक, विनोद कुमार एवं कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से बड़ा माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान पटना के कला जत्था द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक एवं गीतों ने सबको आकर्षित किया. अतिथियों का स्वागत अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, धन्यवाद ज्ञापन उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी जबकि मंच संचालन लगुनियां सूर्यकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने किया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता नरेंद्र कुमार सिंह, डीपीआरओ रजनीश कुमार, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशर्फी सहनी, उत्पाद निरीक्षक समीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर, अंचलाधिकारी खानपुर, जिले भर से आये शिक्षसेवक, विकास मित्र सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें