Loading election data...

जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं पर हुए हमले की निंदा कर सौंपा ज्ञापन

प्रखंड के हरपुर रेवाड़ी पंचायत में शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय शांडिल्य ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:09 PM

उजियारपुर : प्रखंड के हरपुर रेवाड़ी पंचायत में शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय शांडिल्य ने की. संचालन अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष निरंजन राय ने किया. विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग महामंत्री सतीश झा थे. इसमें जम्मू कश्मीर में हिन्दू श्रद्धालुओं के बस पर हुए आतंकवादी हमला में हुई मौत व जख्मी श्रद्धालुओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की गयी. साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष श्री शांडिल्य ने केन्द्र सरकार से मृतक व जख्मियों को उचित न्याय दिलाने के लिए घटना में शामिल आतंकवादियों को चिन्हित कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की. वहीं मृतक के परिजनों को 50-50 लाख व जख्मियों को दस-दस लाख रुपए मुआवजा देने व हिन्दू तीर्थ यात्रियों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की. मौके पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौधरी, प्रणय कुमार, राष्ट्रीय बजरंग दल उजियारपुर के प्रखंड अध्यक्ष गोविंद कुमार, प्रखंड मंत्री सौरभ कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष अनुभव महापात्र, अंकित कुमार झा, चिरंजीवी झा, राहुल कुमार झा, अंकित कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version