पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर हुई शोकसभा
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
समस्तीपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि देने वालों में चंदेश्वर ठाकुर, नित्यानंद ठाकुर, प्रियरंजन कुमार राय, सुशील तिवारी, श्यामसुंदर भगत, जदयू नेता दीपक भगत, डॉ. उपेन्द्र साह, रामबालक पंडित, शैलेन्द्र शर्मा, बृजनंदन पासवान, अच्छे पासवान आदि शामिल हैं. पूसा : स्थानीय चकलेवैनी भाजापा शक्ति केन्द्र के प्रमुख मृत्युंजय कुमार मिश्र के आवासीय परिसर में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के हुए निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा हुई. मौके पर पूसा भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा,आशीष कुमार रिक्की, अशोक पासवान ,केशव कुमार मिश्र, विमल कुमार गोलू,अभिराम ठाकुर, संजीव कुमार,संतोष कुमार सिंह, सूरज कुमार चौधरी व अन्य मौजूद थे.
रोसड़ा. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के निधन पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं भाजपा व विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शोकसभा की. चैंबर ऑफ़ कॉमर्स से जुड़े सदस्यों ने अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में स्व. मोदी को जेपी आंदोलन के अग्रणी सिपाही, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता एवं भाजपा के एक कुशल, प्रतिभा के धनी, प्रखर वक्ता, समाज सेवी एवं कर्मयोगी बताया. सदस्यों ने दिवंगत नेता के चित्र पर श्रद्धा सुमन निवेदित किया. संचालन अजय महतो ने किया. मौके पर राजेश कुमार सुमन, वरिष्ठ लोकमंच के सचिव रामेश्वर पूर्वे, डॉ. शिव व्रत महतो, विनोद देव, ललन सिंह, मानमल गुप्ता, रमेश गामी, मनोज ठाकुर, विनोद शर्मा, मोहन मालू, मोहित अग्रवाल, अरुण कुमार, नवल किशोर गुप्ता, आरके शर्मा, विकास कुमार आदि उपस्थित थे. भाजपा नगर मंडल की ओर से अध्यक्ष अनीश राज की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई. मौके पर अधिवक्ता जयप्रकाश वर्मा, सुधीर प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, दिनेश झा, महेश कुमार मालू, प्रो. शिव कुमार महतो, राजकुमार शाह, गोपी, अमित शांडिल्य, संदीप ठाकुर, दिनेश पौदार, राजेश साह, पंकज सिंह, मनोज झा, अनीश कुशवाहा, भरत पासवान, विशंभर पूर्वे, धीरज पूर्वे, रामबालक ठाकुर, उपेंद्र पोद्दार, अरविंद ठाकुर, अरविंद झा, धीरज ठाकुर, पंकज मंडल, पप्पू मिश्रा आदि उपस्थित थे. विद्यार्थी परिषद् की ओर से सुशील कुमार मोदी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई. मौके पर जिला सह संयोजक कौशल किशोर राय, प्रकाश वर्णवाल, सुमंत, आशीष, ऋषभ ,शिवेक, लव, आदित्य, रंजन, प्रियांशु, पवन, मोनू, सुधीर, सोनू आदि उपस्थित थे.
जेपी सेनानियों ने दी दिवंगत उपमुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि: मोहिउद्दीननगर. रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में बुधवार को जेपी सेनानियों ने दिवंगत डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतकार ईश्वर चंद्र झा करुण ने की. अध्यक्षता करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में सुशील मोदी जेपी आंदोलन से दौरान जनता के समक्ष निखर कर आए थे. अपनी बेबाकी बिहार के विकास में गहरी सोच के कारण उन्हें सदैव याद किया जाएगा. राम बहादुर सिंह ने कहा कि आपातकाल के दौरान सुशील मोदी ने जेल यातनाएं सही,किंतु उन्होंने अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया व सदैव गलत बातों का खुलकर विरोध किया. जेपी सेनानी सम्मान योजना समिति के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने जेपी सेनानियों के मान- सम्मान के लिए कार्य किया. शोकसभा के अंत मे दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए परम पिता से प्रार्थना की गई. इस मौके पर अनंत कुमार सिंह, डॉ.उमेश कुमार मिश्र, सुधीर कुमार, अरुण कुमार,रामसिंगार सिंह आदि मौजूद थे.
शाहपुर पटोरी. नगर परिषद क्षेत्र के बहादुरपुर पटोरी स्थित भाजपा नेता राजीव मिश्रा के आवास पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद स्व सुशील कुमार मोदी के दुखद मृत्यु उपरांत श्रद्धांजलि सभा हुई. अध्यक्षता उत्तरी भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने की. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की. श्रद्धांजलि सभा को जिला उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार मोदीन, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम भवन चौधरी, राजीव मिश्रा, रामचंद्र चौधरी, राम लाल चौधरी, डॉ भूपेंद्र प्रसाद यादव, अधिवक्ता सन्नी कुमार, अधिवक्ता राम रतन राय, डॉ मनोज कुमार ठाकुर, कनक कुमार चौधरी, हेमंत कुमार मिश्रा, सरोज कुमार मुखर्जी, सुबोध कुमार शाह, हरे राम राय, नाथो माझी, मनोज मांझी, अखिलेश राय, पप्पू कुमार चौधरी, लाल बाबू साहनी, कैलाश ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. मौजूद नेताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है