13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Idrisiya Tailor Federation:इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के सम्मेलन में अधिकार के लिए उठी आवाज

इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार को दरगाहशरीफ के पास प्रखंड स्तरीय इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया.

Idrisiya Tailor Federation: मोहिउद्दीननगर : इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार को दरगाहशरीफ के पास प्रखंड स्तरीय इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मंजूर हसन ने की.संचालन आकिब जावेद ने किया.सम्मेलन की शुरुआत परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण के साथ की गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आजाद के बाद भी इदरीसिया दर्जी समाज आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ा है.आबादी के बावजूद इस समाज को सत्ता में भागीदारी नहीं मिली है. हमें अपने अधिकार के लिए वर्तमान हालात में एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. साथ ही शिक्षा को अपनी ताकत बनाने की आवश्यकता है. इस दौरान वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के अवसर पर 10 सितंबर को पटना में आयोजित होने वाले सम्मेलन में प्रखंड क्षेत्र से बड़ी भागीदारी करने की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इस मौके पर मो.सईद, मुर्शिद इदरीसिया, मो.जमशेद आलम,मो. आसिफ अता, मो.शौकत मो.तनवीर अली,मो. शाहनवाज,मो. गुलाब, मो.फिरोज,मो. जब्बार,मो. एजाज,मो. शमशेर आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें