छठ पर्व में दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में कंफर्म सीट खत्म, वातानुकूलित नॉट अवेलेबल

रेलवे जहां ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अभी कर ही रहा है. वहीं छठ पर्व के दिन दिल्ली से आना चाह रहे हैं तो ट्रेन में बर्थ फुल हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:38 PM
an image

समस्तीपुर. रेलवे जहां ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अभी कर ही रहा है. वहीं छठ पर्व के दिन दिल्ली से आना चाह रहे हैं तो ट्रेन में बर्थ फुल हो चुकी है. कंफर्म सीट अधिकांश ट्रेनों में नहीं है. वातानुकूलित भी नॉट अवेलेबल के श्रेणी में आ गयी है. राजधानी जैसी ट्रेन भी वेटिंग हो गई है. कद्दू भात इस बार 5 नवंबर को पड़ने वाला है. इस दिन नई दिल्ली से समस्तीपुर आने वाली अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म सीट खत्म है. स्लीपर में वेटिंग 150 से पार हो चुकी है. जबकि फिलहाल बुकिंग खुला हुआ 7 दिन बीता है. ऐसे में गर्मी छुट्टी अभी जहां माना कर लोग लौट ही रहे हैं. वहीं छठ को लेकर भी वह वापसी की तैयारी जोर से हो गई है. गरीब रथ एक्सप्रेस में भी रेलवे ने नॉट अवेलेबल का बोर्ड लगा दिया है. बताते चलें कि इस बार छठ पर्व सात, आठ नवंबर को पड़ने वाला है. जबकि खरना 6 नवंबर को होगा. ऐसे में पर्व मनाने के लिए लोग पहले ही टिकट बुक कर रहे हैं. ट्रेन संख्या स्लीपर 3ई 3ए 2ए 12566 197 0 0 0 12562 151 71 0 0 12554 130 59 0 0 15704 117 65 0 0 15910 65 29 46 15 15708 65 27 23 0 12436 0 0 0 0 नोट : आंकड़े 5 नवंबर के

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version