प्रो.अजय को पटना विश्वविद्यालय के कुलपति बनने पर बधाई

डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय, पूसा प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष रहे अजय कुमार सिंह को उनके कार्य कुशलता के आधार पर इससे पूर्व पटना विश्वविद्यालय का प्रति कुलपति बनाया गया था.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:34 PM

समस्तीपुर : डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय, पूसा प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष रहे अजय कुमार सिंह को उनके कार्य कुशलता के आधार पर इससे पूर्व पटना विश्वविद्यालय का प्रति कुलपति बनाया गया था. अब उनकी कार्य क्षमता को देखते हुए पटना विवि का कुलपति बनाया गया है. पूर्वी चंपारण के सुहासिन निवासी डॉक्टर सिंह विगत कई वर्षों से समस्तीपुर के ही होकर रह गये हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सर्च कमेटी की अनुशंसा के आलोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विमर्श के बाद उनकी नियुक्ति की है. इसकी अधिसूचना राजभवन द्वारा मंगलवार को जारी की गयी. नवनियुक्त कुलपति का कार्यकाल उनके प्रभार ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा. उनके इस उपलब्धि पर उनके परिजन वह इष्ट मित्रों ने शुभकामना दी है. शुभकामना देने वालों में अपोलो डेंटल समस्तीपुर के निदेशक प्रमुख डॉक्टर कुमार, मार्क हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ अभिलाष सिंह, समस्तीपुर डेंटल के चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार, पूसा विश्वविद्यालय के डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ पी एन सिंह, डॉ संजय कुमार आदि शामिल हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version