Congress programme: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को करना है मजबूत : रौशनी
जिला युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चलो पंचायत चलो वार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने की.
समस्तीपुर : जिला युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चलो पंचायत चलो वार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने की. संचालन उजियारपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश चंद्र कुंवर ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रौशनी कौशल जायसवाल, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास व विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर, जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम, देवेंद्र नारायण झा, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, देविता कुमारी गुप्ता, मो. मोहिउद्दीन थे. संबोधन में रौशनी जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण रूप से मजबूत करना है. गरीब दास ने संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें वार्ड स्तर तथा बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर चुनाव में उतारना होगा. तभी हम आगामी विधानसभा चुनाव जीत सकते हैं. मौके पर रामविलास राय, चंदन कुमार, फैज अहमद फैज, सोहैल सिद्दीकी, सुशांत वत्स, बनारसी देवी, अनिल कुशवाहा, भाग्य नारायण सिंह, गौरव कुमार, गौरी शंकर चौधरी, रूबी कुमारी, अनामिका देवी, प्रकाशचंद्र चौधरी, चिंता देवी, नगमा ख़ातून, प्रियंका कुमारी, अभिषेक कुमार, विजय शंकर चौधरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है