पटना में लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस का प्रतिरोध मार्च

जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:31 PM

समस्तीपुर . जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अप्रत्याशित व्यवहार कर केंद्र एवं राज्य के नेताओं, विधायकों व आम युवा साथियों के साथ किये गये व्यवहार के विरुद्ध यह प्रतिरोध मार्च निकाला गया. प्रतिरोध मार्च जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए मगरदही घाट स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक पर पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की. श्री तमीम ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, विधायक आनंद शंकर, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश, गरीब दास, रितेश कुमार चौधरी व मुकेश कुमार चौधरी के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की. दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर देवेंद्र नारायण झा, मुकेश कुमार चौधरी, सोनी पासवान, रितेश कुमार चौधरी, आशुतोष कुमार, अब्दुल मालिक, डोमन राय, फिरोज अंसारी, बाल मुकुंद राय, सुरेश महतो, नंद कुमार चौधरी, कामेश्वर पासवान, परमानंद मिश्र, राजन कुमार वर्मा, विश्वनाथ सिंह हजारी, उपेंद्रनाथ तिवारी, अनिल कुमार कुशवाहा, मो. इशाक, श्याम सुंदर महतो, पप्पू महतो, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राजीव कुमार पोद्दार, अनिल राय, पप्पू राय, बबलू राय, अमित प्रसाद केसरी, नीतू राम, गौरव कुमार, मो. इश्तियाक, मनीष कुमार राय, सुशील कुमार राय, आदर्श कुमार, राज बली पासवान, इंद्रदेव महतो, अशोक कुमार, वीरेंद्र राय, राजीव कुमार, अनिल राय, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version