Municipal council: स्थानीय निकाय कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आंदोलन पर विचार
Consideration of agitation regarding employee problems
Municipal council: समस्तीपुर : स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नगर निगम शाखा के एक दिवसीय सम्मेलन कर्पूरी सभा कक्ष में रविवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन में संगठन के राज्य उपाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा और अशोक राय के पर्यवेक्षण में स्थानीय निकाय कर्मचारियों की समस्याओं के निदान को लेकर विचार किया गया. साथ ही पुराने कमेटी को बर्खास्त करते हुए नयी कमेटी का विस्तार किया गया. सर्वसम्मति से स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ नगर निगम शाखा के नयी कमेटी में राज कुमार राम को अध्यक्ष, जीवछ पासवान को सम्मानित उपाध्यक्ष, मनोज कुमार कोषाध्यक्ष, परवेज आलम को सचिव, प्रमोद राम को उप सचिव, जगन्नाथ प्रसाद को उपाध्यक्ष चुना गया है. संगठन के राज्य उपाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने कहा कि निगम प्रशासन दैनिक मजदूरों की हकमारी कर रही है. मुजफ्फरपुर में दैनिक मजदूरों को हर रोज 520 रुपये मजदूरी भुगतान किया जा रहा है. वहीं, समस्तीपुर नगर निगम में दैनिक मजदूरी 392 रुपये ही है. इसके अलावा भी दैनिक मजदूरों की कई ज्वलंत समस्याएं हैं. इसको लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज किया जाएगा. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में दरभंगा स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के उप सचिव राकेश कुमार, मनीष कुमार, रामाशंकर झा, संजय कुमार, जयंत कुमार, उपेन्द्र राय समेत काफी संख्या में स्थानीय दैनिक सफाई कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है