समस्तीपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला इकाई समस्तीपुर के तत्वावधान में शहर के संघ भव बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय ने की. बैठक में स्नातक कोटि एवं कालबद्ध प्रोन्नति, लंबित वेतन भुगतान, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों की वेतन विसंगति, मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश, सेवाकालीन मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा लाभ, सेवांत लाभ, योग्यता विस्तार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चाओं का विषय गर्म रहा. बताते चलें बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2020 के तहत नियोजित शिक्षकों को 12 वर्षों की सेवा के उपरांत स्नातक कोटि में प्रोन्नति देने की बात थी. जिसके लिए हजारों शिक्षक मानक पैमाने मूल्यांकन (दक्षता जांच) पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होकर स्नातक कोटि से संबंधित वर्षों से लंबित कालबद्ध प्रोन्नति का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. जिसको लेकर शिक्षकों के संघीय प्रतिनिधि द्वारा लगातार अपनी आवाज को बुलंद की जा रही है. संघीय प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा कि समस्तीपुर को छोड़ तकरीबन सभी जिले में प्रोन्नति से संबंधित पत्र निर्गत हो चुके हैं. किंतु विभागीय आदेश के बावजूद समस्तीपुर का शिक्षा विभाग अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. स्नातक कोटि एवं कालबद्ध प्रोन्नति, लंबित वेतन भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर निश्चित समय सीमा के अंदर विभाग यदि ठोस कदम नहीं उठाता है तो आगामी मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान शिक्षक मुख्यमंत्री का घेराव करना मजबूरी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है