Land survey is a conspiracy to evict the poor from their land.भूमि सर्वे गरीबों को जमीन से बेदखली की साजिश: भाकपा माले

Conspiracy to eviction from land survey land भाकपा माले खानपुर प्रखंड कमेटी ने मांगों को लेकर खानपुर अंचल कार्यालय पर प्रखंड सचिव सत्यनारायण महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 11:02 PM

Land survey is a conspiracy to evict the poor from their land.

समस्तीपुर : भाकपा माले खानपुर प्रखंड कमेटी ने मांगों को लेकर खानपुर अंचल कार्यालय पर प्रखंड सचिव सत्यनारायण महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि भूमि विशेष सर्वे का अभियान सरकार का गरीबों को बेदखली का फरमान है. सर्वे से पूर्व सरकार को सर्वदलीय बैठक कर अपनी नीति और नीयत स्पष्ट करे. केंद्र और राज्य सरकार अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करे. मौके पर राम कुमार राय, राम विनय पासवान,कलपु राम,राम नाथ साह, विनोद सहनी आदि थे.

Public meeting regarding land surveyभूमि सर्वेक्षण को लेकर आमसभा

वारिसनगर : प्रखंड की रोहुआ पूर्वी पंचायत सरकार भवन परिसर में सोमवार को भूमि सर्वेक्षण कार्य को सफल बनाने को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता स्थानीय मुखिया अरमान पांडेय ने की. विशेष सर्वेक्षण अमीन मो.आशीफ एवं ऋषभ कुमार ने लोगों को अपनी जमीन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. साथ ही फार्म प्रपत्र 2 एवं वंशावली का प्रपत्र 03 (1) को भरने की प्रक्रिया के बारे में बताया और कहा की सर्वे कार्य पूर्णतः पारदर्शी होगी. इसलिए वंशावली और जमीन का विवरण लोग सही-सही दें. किसी प्रकार की कठिनाई होने पर सर्वे अमीन से संपर्क कर लें. उन्होंने सभी भूमि मालिकों से इस सर्वेक्षण कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की. ग्रामसभा के माध्यम से सर्वे कार्य के लिए रैयती जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र – 2 में भरकर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की छायाप्रति समय पर जमा करने की बात कही. मौके पर सरपंच बिहारी मांझी, मो.अनसार, कृष्ण कुमार, संजय प्रसाद ठाकुर, प्रभास कुमार उर्फ रिंकू, मो. ग़जाली एवं जन प्रतिनिधियों के अलावा एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version