30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब के संविधान हुआ करोड़ों वंचित व महिलाओं का उत्थान: विधायक

सीपीएम लोकल कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को सातनपुर में "बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और संविधान पर खतरा विचार गोष्ठी " की गयी.

उजियारपुर: सीपीएम लोकल कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को सातनपुर में “बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और संविधान पर खतरा विचार गोष्ठी ” की गयी. अध्यक्षता दिनेश पासवान ने की. विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर ने गरीब-गुरबों, पिछड़ों, दलितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनके उत्थान के लिए संविधान लिखा. जिसका परिणाम देश में चारों ओर दिख रहा है. यह भाजपा व आरएसएस को नागवार गुजर रहा है. इसलिए आज इस संविधान को बदलकर भाजपा की सरकार मनुस्मृति पर आधारित स्वतंत्र भारत में संविधान लाना चाहती है. जनवादी लेखक संघ के शाह जफर इमाम ने कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान को खत्म करने के लिए परेशान हैं. जिला मंत्री रामाश्रय महतो ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर कहा करते थे आपस में संगठन बनाकर मिलकर रहना होगा तभी हम अपने हक अधिकार को पा सकते हैं. आज की वर्तमान सरकार हमें जाति धर्म संप्रदाय के आधार पर बांटना चाह रही है. मौके पर अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, अवधेश मिश्र, रामविलास सहनी, जगदीश महतो, नन्हे अंसारी, उमेश सहनी, मनोज कुमार, श्याम सिंह, रामसकल दास, शिव प्रसाद सिंह, रामविनोद शर्मा आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें