13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजियारपुर के 22 पंचायतों में 24 खेल मैदान निर्माण कार्य शुरू

प्रखंड की रायपुर पंचायत में मनरेगा विभाग द्वारा खेल का मैदान निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई.

उजियारपुर : प्रखंड की रायपुर पंचायत में मनरेगा विभाग द्वारा खेल का मैदान निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई. बुधवार को पीओ फैयाज खान ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में मैदान में बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन व रनिंग ट्रैक के निर्माण का कार्य शुरू हो गया. पीओ ने बताया कि 22 पंचायतों में 24 खेल मैदान का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. उन्होंने कहा सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना को सभी पंचायतों में आधारभूत संरचना के साथ गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर निर्माण का काम पूरा कराने के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि कार्यस्थल पर स्वयं निगरानी करते रहें. इसके लिए बेलामेघ में पीआरएस धर्मेंद्र कुमार, बेलारी में मदनजीत कुमार सिंह, भगवानपुर देसुआ में मिथलेश कुमार, बैकुंठपुर ब्रहंडा में मो. आफताब आलम, बिरनामा तुला में अविनाश कुमार, चैता उत्तरी में दीपक कुमार, चैता दक्षिणी में सितांशु कुमार, चांदचौर मध्य में शंभू प्रसाद सिंह, चांदचौर पूर्वी में संजीत कुमार, चांदचौर पश्चमी में परवेज अख्तर, चांदचौर करिहारा में पीटीए जितेंद्र कुमार एवं कार्यपालक सहायक चंदन कुमार, गावपुर में पीआरएस सुभाष कुमार, हरपुर रेवाड़ी में सिकन्दर कुमार, महिसारी में सत्यनारायण पासवान, नाजिरपुर में रूबी कुमारी, निकसपुर में रविशंकर कुमार, परोरिया में अविनाश कुमार टू, पतैली पूर्वी में पीटीए शशिभूषण एवं पीआरएस वीरेंद्र कुमार, पतैली पश्चमी में जेई संजय प्रभाकर, रायपुर में पीआरएस बबलू कुमार, रामचंद्रपुर अंधैल में जेई प्रजापति व सातनपुर में पीटीए सुबोध कुमार को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर महंथ नारायण दास इंटर विद्यालय के एचएम अरुण राय, जेई प्रजापति, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजीव गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह एवं ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें