दंपति ने पुत्र के साथ खाया जहर, पत्नी की मौत, पति व पुत्र भर्ती

नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कालोनी मुहल्ला में गुरुवार रात घरेलू कलह से तंग आकर दंपति ने अपने छह वर्षीय पुत्र साथ भोजन में विषाक्त पदार्थ मिलाकर निगल लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:56 PM

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कालोनी मुहल्ला में गुरुवार रात घरेलू कलह से तंग आकर दंपति ने अपने छह वर्षीय पुत्र साथ भोजन में विषाक्त पदार्थ मिलाकर निगल लिया. इसके बाद तीनों की हालत बिगड़ गई. तीनों घर के अंदर एक कमरे में बंद थे. परिजनों ने स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम को तत्काल घटना की जानकारी दी. पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर तीनों को बाहर निकाला. इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. सदर अस्पताल में देर रात तक इलाज होने के बाद महिला की हालत नाजुक हो गयी. चिकित्सक ने उसे तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया. शुक्रवार सुबह परिजन सदर अस्पताल से महिला को एंबुलेंस में रखकर पीएमसीएच लेकर जा रहे थे. रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान पंजाबी कालोनी मुहल्ला गली नंबर एक वार्ड नंबर 26 निवासी सूरज कुमार शर्मा की 42 वर्षीय पत्नी आकांक्षा प्रभा के रूप में हुई है. वहीं, मृतका के पति सूरज कुमार और उसके छह वर्षीय पुत्र हिमांशु उर्फ आयांश शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाजरत है. जहां उपचार के बाद दोनों की स्थिति सामान्य बताई गई है. पुलिस ने मृतका की लाश कब्जे में ले लिया. मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतका के पति और परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की. पुलिस के प्रारंभिक जांच में घटना पीछे घरेलू कलह और आर्थिक तंगी की बात सामने आई है. मृतका के पति ने अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों पर प्रताड़ना की शिकायत की. घटनास्थल पर महिला के कमरे से पुलिस को एक भोजन की थाली बरामद हुई. जिसमें आम और चूरा रखा था. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में महिला के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतका के पति और पुत्र अस्पताल में इलाजरत है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कालोनी वार्ड 26 निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी राज कुमार शर्मा के 44 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार शर्मा ने वर्ष, 2013 में आरस्नल इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खुद के एक कंपनी बना रखा था. इसमें कंप्यूटर एजुकेशन का काम संचालित करते थे. पिता ने बताया कि पिछले कई साल से सूरज का काम ठीक नहीं चल रहा था. उसने कई बैंक से ऋण भी ले रखा है. शादीशुदा है. वर्ष 2019 में बीमारी से सूरज के पहली पत्नी का निधन हो गया. वर्ष 2023 में उसने आकांक्षा से दूसरी शादी रचाई. उसका एक पुत्र आयांश है. पिछले कई साल से घर में सूरज की मां बीमार है. उसे घर में ही आइसोलेट कर वेंटिलेटर पर रखा गया है. सूरज की दोनों बहनें मां की देखरेख करती है. जबकि सूरज को घर की जिम्मेदारियों से कोई मतलब नहीं था. वह बार-बार अपने पिता से जायदाद का हिस्सा और रुपये मांग रहा था. हर दिन घर में हल्ला-हंगामा करता और मारपीट पर उतारू हो जाता था. पिता ने बताया बार-बार समझाने के बाद भी सूरज के व्यवहार में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा था. घर में कहल की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. गुरुवार रात सूरज ने कमरे का दरवाजा बंद कर पत्नी और बच्चे के साथ भोजन में विषाक्त पदार्थ निगल लिया. इससे पहले उसने रिश्तेदार और मोहल्ले के परिचित लोगों को मोबाइल पर काल कर सुसाइड करने की बात कही थी. जानकारी मिलने के बाद रिश्तेदारों ने उन्हें तुरंत काॅल किया. तब तक सूरज, उसकी पत्नी और बच्चे ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया था. स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. इधर, मृतका के पति सूरज कुमार ने अपने पिता और बहन के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version