कल्याणपुर . थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के बिरसिंहपुर चौक के समीप सोमवार की देर रात छह की संख्या में ऑटो सवार अज्ञात अपराधियों के द्वारा पिस्तौल व चाकू की बल पर तीन लोगों को मार-पीट करते हुए लाखो रुपये नकद सहित सामान लुटने का मामला प्रकाश में आया है. मामले पीड़ित के परिजनों का बताना है कि चकमहेसी थाना क्षेत्र के मालिनगर गांव निवासी रुद्र साह व उनकी पत्नी सोनी देवी पुत्री आंचल कुमारी के साथ हिमाचल प्रदेश से ट्रेन से समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर आई . आने पर अपने ही गांव के ऑटो चालक पीकू साह को समस्तीपुर स्टेशन आने को बोला . इसके बाद आटो चालक भाई जुगल साह को साथ ले लिया . समस्तीपुर स्टेशन पर इंतजार कर रहा था. इसके बाद सभी आटों से समस्तीपुर से लेकर घर की ओर आने लगे . इसी क्रम में छह की संख्या में बिना नम्बर की आटों से पीछा किया . बदमाश ने आटों को ओवर टेक करते हुए बिरसिंहपुर दुर्गस्थान के पास रुकने को मजबूर कर दिया. इसके बाद जबरन पिस्तौल की बल पर आटो चालक को रोकते हुए मार-पीट भी किया . इसमें सभी कुछ न कुछ घायल बताए हैं. आटों सवार रुद्र साह व उनकी पत्नी सोनी कुमारी पुत्री आंचल कुमारी के साथ मार-पीट करते हुए लूटपाट करने लगे. इस क्रम में लेडिज पर्स में रखें सोन चांदी की गहने (50 हजार ) नगद सात हजार व कपड़ा से भरा बैग लेकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. इसके बाद सभी डरे सहमे स्थिति में सभी पने गांव देर रात मालीनगर पहुंचे. गांव जाकर स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज कराया. मंगलवार की सुबह पीड़ित के द्वारा कल्याणपुर थाने पहुंच कर इस की सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नितिश चन्द्र धारिया अपर थाना अध्यक्ष चन्द्र भूषण कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. इसकी सूचना जिला चलंत एफएसएल इकाई समस्तीपुर टीम के प्रभारी संजीव अग्रवाल संतोष कुमार को दी. इसके बाद घटनास्थल पर गिरा हुआ ब्लड सैंपल व आटो की सीट पर गिरी हुई ब्लड सैंपल से लेकर जांच पड़ताल की. चालक पीकु साह से पूछताछ करते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नितिश चन्द्र धारिया ने बताया कि पीड़ित के आवेदन आलोक में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. घायल की पहचान मालिनगर गांव के रुद्रा साह, जुगल साह आटो चालक पीकू साह के रूप में हुई. थाना अध्यक्ष नीतिश चंद्र दरिया ने बताया कि कि पुलिस जांच कर रही है. क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है