उजियारपुर : सीपीएम लोकल कमेटी उजियारपुर के तत्वावधान में सोमवार को केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर संसद में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के संबंध में की गयी टिप्पणी के खिलाफ उजियारपुर बाजार में कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारा लगाते हुए स्टेशन चौक पर सभा की. पुतला दहन किया. अध्यक्षता अवधेश कुमार मिश्र ने की. नेताओं ने कहा कि भाजपा व आरएसएस हमेशा से देश के संविधान व संविधान निर्माता बाबा साहेब के विरोध में काम करते रहे हैं. लेकिन, संविधान व बाबा साहेब की बदौलत करोड़ों लोगों के जीवन में आशा का दीप जला है. देश के लोग भाजपा की नीतियों को समझ चुके हैं. सभा को अंचल मंत्री उपेंद्र राय, उमेश सहनी, उमेश मल्लिक, प्रेमचंद यादव, उमेश पोद्दार, नीलमणि पासवान, बुधन रजक ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है