12 सूत्री मांग को लेकर सीपीआइएम ने अंचल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

बारह सूत्री मांग को लेकर सीपीआइएम के सदस्यों ने बुधवार को अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सभा की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:01 PM

विद्यापतिनगर : बारह सूत्री मांग को लेकर सीपीआइएम के सदस्यों ने बुधवार को अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सभा की. अध्यक्षता अर्जुन यादव ने की. संचालन रंजीत राय ने किया. इससे पूर्व 12 सूत्री मांगों के समर्थन में नारा लगाते हुए प्रदर्शनकारियों का जुलूस विद्यापति स्टेशन से निकाला. जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए अंचल कार्यालय पहुंचा.

मांगों से संबंधित गगन भेदी नारे लगाए गए

जहां मांगों से संबंधित गगन भेदी नारे लगाए गए. इसमें प्रीपेड मीटर लगाना बंद करने, भूमि अभिलेख उपलब्ध कराने, दाखिल खारिज, जमाबंदी परिमार्जन में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, सभी भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन मुहैया करने सहित बसे हुए भूमिहीनों को बासगीत पर्चा निर्गत करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने में धांधली बंद करना शामिल है. तदुपरांत अंचल कार्यालय के सामने सभा की. अर्जुन यादव की अध्यक्षता में सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री राम आश्रम महतो जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह विधान चंद्र रामसेवक राय,लोकल सचिव नीलम देवी, रंजीत कुमार राय रामसेवक दास राम गोविंद राय रणधीर कुमार इंदु देवी सहित दर्जनों वक्ताओं ने कहा की मांगें नहीं पूरा होने तक आन्दोलन जारी रहेगा. अंत में 12 सूत्री मांगों को लेकर पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल राजस्व पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version