कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव नगर निगम वार्ड 9 में हुए दोहरे हत्याकांड पर माकपा लोकल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. पार्टी के एलसी मंत्री राघवेंद्र यादव ने कहा कि सूबे की इस सरकार में छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान-बुद्धिजीवी, व्यापारी, महिलाएं कोई सुरक्षित नहीं है. मूल रूप से आज सत्ता अपराधियों के हाथ में चली गयी है. राज्य में अपराधियों का बोलबाला है. अपराधियों के अंदर कानून का भय खत्म हो गया है. मृत प्रॉपर्टी डीलर सह व्यवसायी विजय गुप्ता एवं ऑटो चालक गणेश साहनी के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से अपराधियों को अविलंब गिरफ़्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की. मौके पर भोला राय, लाल प्रसाद, मो. जहांगीर, उमेश शर्मा, जयशंकर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद मुन्ना, सुरेंद्र पासवान, मो. इम्तियाज, शिवनाथ महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है