21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: विधानसभा चुनाव में माकपा पेश करेगी दावेदारी

Samastipur News: CPI(M) will present claim in assembly elections

Samastipur News: CPI(M) will present claim in assembly elections मोहिउद्दीननगर: राजाजान व कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत में रविवार को माकपा का शाखा सम्मेलन संपन्न हुआ. अध्यक्षता क्रमशः सोनेलाल पासवान व नंददेव राय ने की. सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी का झंडाेतोलन कर राज्य कमेटी सदस्य मनोज प्रसाद सुनील ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार भाजपा नीत सरकार देश की सार्वजनिक संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है. तो दूसरी बिजली के क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश देकर गरीबों की जेब ढीली करने की साजिश रची जा रही है.

Samastipur News: CPI(M) will present claim in assembly elections: माकपा केंद्र व राज्य की सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एवं किसानों,मजदूरों, महिलाओं, नौजवानों, छात्रों को वाजिब हक दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी

माकपा केंद्र व राज्य की सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एवं किसानों,मजदूरों, महिलाओं, नौजवानों, छात्रों को वाजिब हक दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी. सम्मेलन के उपरांत टांडा शाखा के लिए अजय कुमार व राजाजान शाखा के लिए भुनेश्वर पासवान को सचिव चुना गया. अंचल सचिव रामबाबू पासवान ने कहा कि 24 अक्टूबर को अंचल सम्मेलन के दौरान आगामी मोहिउद्दीननगर विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने का शंखनाद करेगी. मौके पर मुखिया संघ की अध्यक्ष संजू कुमारी राय,प्रमोद कुमार राय, निरंजन राय, शंकर पासवान, पंकज राय, श्री किशन राय, वशिष्ठ राय, लखीन्द्र राम, नीरज ठाकुर, अजय कुमार, बैद्यनाथ पासवान, अरुण यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें