भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के पदाधिकारी का फूंका पुतला
बिजली आपूर्ति करने, फर्जी बिजली बिल, जर्जर ट्रांसफार्मर एवं तार बदलने, नया पोल गाड़ने सहित अन्य मांगों को लेकर माले नेता महावीर पोद्दार के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला.
उजियारपुर : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरनामा उच्च विद्यालय चौक पर निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति करने, फर्जी बिजली बिल, जर्जर ट्रांसफार्मर एवं तार बदलने, नया पोल गाड़ने सहित अन्य मांगों को लेकर माले नेता महावीर पोद्दार के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला. साथ ही कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन किया. इस अवसर पर हुई प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि विरनामा चैता, देसुआ, उजियारपुर, नाजिरपुर बिजली फीडर की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. जिसके कारण भीषण गर्मी में लाखों लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो गया है. सरकार ने बिजली कंपनियों पर से अपना नियंत्रण खो दिया है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. जिससे दिनभर थके लोगों का सोना, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई एवं नल- जल व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पार्टी और बड़ा आन्दोलन करेगी. सभा को फूलबाबू सिंह, गंगा प्रसाद पासवान, समीम मन्सुरी, तननजय प्रकाश, दिलीप कुमार राय, महेश कुमार सिंह, मो. फरमान, अर्जुन दास, राहुल राय, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, रामप्रीत सहनी, मो. सलाम, जागेश्वर राय, मंटून राय ने सम्बोधित किया. इससे पूर्व आन्दोलनकारियों ने बिजली विभाग के पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है