उजियारपुर : प्रखंड की हरपुर रेवाड़ी पंचायत कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को पतैली हाट पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पीओ फैयाज खान का पुतला दहन कार्यक्रम किया. पार्टी के पंचायत सचिव तनंजय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए जिला स्थायी समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि पीओ द्वारा सभी योजनाओं में फर्जीवाड़ा की गयी है. उन्होंने कहा कि हजारों मजदूरों का करोड़ों रुपये बकाया है. योजनाओं में जेसीबी से काम कराया जाता है. फर्जी जाॅब कार्डधारी के नाम पर फर्जी मास्टर रॉल से राशि का निकासी कर बड़ी राशि का गबन किया गया है. वहीं तनंजय प्रकाश ने कहा कि मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है. न ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हजारों गरीब मजदूर काम के अभाव में दूसरे महानगरों में पलायन करने को विवश हैं. इसकी चिंता राज्य सरकार को नहीं है. मौके पर खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन दास, रामसगुण सिंह, मो. सकुर, श्याम नारायण चौरसिया, निर्धन शर्मा, हरिदर्शन कुमार, गनौर सहनी, विनोद पासवान, राज कुमार दास, मो. आजाद, मो. जाहिद, मो. मोइन, खुशबू देवी, राजो देवी, बेचनी देवी, कमली देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है