बढ़ते अपराध से नाराज भाकपा माले नेताओं ने सरकार का पुतला फूंका

भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर बिहार सरकार का पुतला दहन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:35 PM

समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर बिहार सरकार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ता शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय से मार्च की लेकर स्टेशन चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गये. अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की. संबोधित करते हुए वंदना सिंह ने कहा कि जिले में लगातार हत्या, अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. भाजपा-जदयू की सरकार के संरक्षण में अपराधी का मनोबल बढ़ा हुआ है. यही कारण है कि अपराधी बेखौफ होकर हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिला सचिव उमेश कुमार ने डबल मर्डर कांड के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने, बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग की. अंत में बढ़ते हत्या, अपराध रोकने में विफल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर विरोध किया गया. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीवछ पासवान, उपेंद्र राय, रामचंद्र पासवान, जयंत कुमार, ललन कुमार, प्रमिला राय, रंजीत राम, डा खुर्शीद खैर, वीरेंद्र शर्मा, संजीत पासवान, शिव कुमारी देवी, डा प्रभात कुमार, डा सुरेंद्र सुमन, अमलेंदु कुमार, दशरथ राम, रामबली राय, सुनील कुमार राय, आरती कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version