CPI(ML) reviewed preparations: कल्याणपुर : भाकपा माले कल्याणपुर प्रखंड कमेटी की विस्तारित बैठक प्रखंड सचिव दिनेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई . जिसमें यात्रा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. जिसमें पार्टी की ओर से पूरे बिहार में 16 अक्टूबर से होने वाली बदलो बिहार- न्याय यात्रा पर विस्तार से चर्चा हुई. वक्ताओं ने बताया कि मिथिलांचल क्षेत्र के मधुबनी-दरभंगा होते हुए 21 अक्टूबर को कल्याणपुर प्रखंड के रामभद्रपुर पंचायत में प्रवेश करेगा, रतवारा होते हुए सिमरिया भिंडी पंचायत के मालीपुर हाट पर जनसभा होगी. इसके बाद मधुबन-खजूरी होते हुए समस्तीपुर मुख्यालय पहूंचेगी. तिथि वार उजियारपुर होते हुए विभूतिपुर स्व. रामदेव वर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात सभा में मिथिलांचल यात्रा का समापन होगा. इस यात्रा का नेतृत्व माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा, केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं पूर्व विधायिक मंजू प्रकाश ,आइसा के महासचिव प्रसंजीत कुमार एवं जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार करेंगे .पूरे राज्य स्तर पर 27 अक्टूबर को पटना में विशाल रैली कर इस यात्रा को समाप्त किया जाएगा. बैठक में सुखलाल यादव,रंजीत राम,चंद्रवीर कुमार,रामवृक्ष पासवान, मो. दुलारे, दशरथ दास,जशविंदर कुमार, मनोहर राय, विकास कुमार, प्रमिला देवी, बौएलाल साह,रामकरण सास सहित दर्जनों लोग शामिल हुए और यात्रा के सफलता के लिये अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है