22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलात्कार व हत्या की घटना के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

दुष्कर्म व हत्या की घटना के विरोध में भाकपा-माले का जत्था जिला कार्यालय मालगोदाम चौक से विभिन्न मार्ग होते हुए स्टेशन चौक पर पहुंचा. सभा में तब्दील हो गया.

समस्तीपुर : दुष्कर्म व हत्या की घटना के विरोध में भाकपा-माले का जत्था जिला कार्यालय मालगोदाम चौक से विभिन्न मार्ग होते हुए स्टेशन चौक पर पहुंचा. सभा में तब्दील हो गया. जिसका नेतृत्व आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार, आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार, ऐपवा के जिला सचिव मनीषा कुमारी, इंसाफ मंच के जिला संयोजक खुर्शीद खैर और भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार संयुक्त रूप से किया. संबोधित करते हुए आरवाईए के जिला सचिव ने कहा की कोलकाता में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ हुए विभत्स घटना ने एक बार फिर से पूरे देश को झकझोर दिया है. इस घटना के खिलाफ जब देशभर के न्याय पसंद लोग पीड़िता के इंसाफ के लिए सड़कों पर है. ठीक उसी समय मुजफ्फरपुर के पारू में एक दलित लड़की के साथ बलात्कार करके हत्या कर दी गयी. यह सारी घटनाएं सरकार के द्वारा आरोपियों को मिल रहे खुले संरक्षण कारण घट रही है. आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा की तीनों घटनाओं से एक बात तो साफ हो गई है कि अपराधियों में कानून भय समाप्त हो चुका है. आइसा तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने, पीड़िता को सुरक्षा देने, दस लाख रुपये मुआवजा देने कि मांग करता है. मौके पर ऐपवा जिला सचिव मनीषा कुमारी व जिला अध्यक्ष वंदना सिंह, आरवाईए से रौशन कुमार, राहुल कुमार, नवीन कुमार, आइसा से सुनील कुमार, दीपक यदुवंशी, राजू झा, दख्शा जवी, मो. फरमान, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार उदय कुमार, नीतीश राणा, रवि रंजन, मो. फ़ैज़ ऐपवा से वंदना सिंह, मनीषा कुमारी, प्रमिला देवी, आरती देवी, पवन देवी, जगिया देवी, इंसाफ-मंच से खुर्शीद खैर, रामलाल राय, मो. अलाउद्दीन, कैसर अख्तर खलील, मो. नेहा, मो. दुलारे भाकपा-माले से जिला सचिव उमेश कुमार व जिला कमेटी सदस्य ललन कुमार, अनिल कुमार चौधरी आदि थे.

शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में दो गिरफ्तार

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बलुआही से एएलटीएफ की टीम ने शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में नंदनी के रवीन्द्र महतो व जौनापुर के इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. जानकारी रविवार को एएलटीएफ प्रभारी पंकज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों का मेडिकल जांच के बाद अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई है. जिसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें