भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने किया सांसद का पुतला दहन
प्रखंड के डिहुली में सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नथुनी महतो के घर से रामचन्द्र महतो के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य करने की मांग को लेकर जुलूस निकाला.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-42-53-1024x576.jpeg)
उजियारपुर : प्रखंड के डिहुली में सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नथुनी महतो के घर से रामचन्द्र महतो के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य करने की मांग को लेकर जुलूस निकाला. साथ ही, स्थानीय सांसद नित्यानंद राय का पुतला फूंका. मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि उजियारपुर का सांसद नकारा साबित हुए हैं. उन्होंने चुनाव में घोषणा की थी कि डिहुली में आरसीसी नाला का निर्माण करायेंगे. किंतु तीसरे कार्यकाल में भी डिहुली के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि वार्ड 11, 12, और 13 के गरीबों और दलितों के घरों में अत्यधिक वर्षा होने से घरों में पानी प्रवेश कर जाता है. वहीं मुहल्ले में 3-4 फुट पानी जमा हो जाता है. जिस पानी की निकासी का कोई दूसरा रास्ता नाला के सिवा नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद को जनता की कोई चिंता नहीं है. वहीं फूलबाबू सिंह ने कहा कि उजियारपुर सांसद विकास मद की ऐक्छिक कोष भी खर्च करने में विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद जनता के प्रति जवाबदेह नहीं हैं. सभा को शमीम मन्सुरी, दामोदर पासवान, हरेकृष्ण राय, गोपाल दास, ललित पासवान, जागो साह ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है