CPI(ML) workers held protest meeting: जलापूर्ति की मांग को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने की प्रतिरोध सभा

CPI(ML) workers held protest meeting

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:22 PM

CPI(ML) workers held protest meeting : उजियारपुर : प्रखंड की हरपुर रेवाड़ी पंचायत के वार्ड 11 में एक महीने से बंद पड़े नल जल को चालू कर जलापूर्ति बहाल करने, वंचित परिवार को कनेक्शन देने, नलजल योजना को दुरुस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रतिरोध सभा की. अध्यक्षता अनीता देवी ने की. संबोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि जब से बिहार की सरकार ने ग्राम पंचायत से नलजल योजना के संचालन का अधिकार छीन कर पीएचइडी विभाग को सुपुर्द किया है तब से नलजल व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने जिला समाहर्ता से प्रखंड में ध्वस्त हो चुके नलजल योजना और पीएचइडी विभाग की जांच करने की मांग की है. मौके पर तन्नजय प्रकाश, निर्धन शर्मा, मो. मुस्तफा, कपिल देव महतो, मूर्ति देवी, मो. मजलूम, मीना देवी, संविदा खातून, बिसुन राम, रौशन खातून, जैबूल खातून, अकलू राम, मंजू देवी, हशमूल खातून, मो. नौशाद, मो. हफीज, समीना खातून मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version