CPI(ML)”s indefinite siege-camp movement begins: भाकपा माले का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू

CPI(ML)'s indefinite siege-camp movement begins:

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:34 PM
an image

CPI(ML)”s indefinite siege-camp movement begins: ताजपुर : भाकपा माले एवं खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अंचल-प्रखंड पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू किया. इनकी मांगों में गरीबों का 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीनों को वासभूमि, कच्चा मकान वाले को पक्का मकान देने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, महिलाओं के समूह का लोन माफ करने, प्री-पेड मीटर पर रोक लगाने एवं 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने आदि शामिल हैं. कार्यकर्ता प्रखंड, मनरेगा एवं अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. धरना पर बैठ गये. मौके पर सभा की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. सभा को ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, संजीव राय, मनोज कुमार सिंह, मो. एजाज, मो. क्यूम, मो. जाबीर, राॅकी खान, मोतीलाल सिंह, सुलेखा कुमारी, रतन सिंह, रंजू कुमारी, संजय कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, मकसूदन सिंह, कलीम परवेज, अरशद कमाल बबलू आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version