22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ रिक्शा चालकों की मनमानी पर कसा शिकंजा, एक दर्जन वाहन जब्त

बाजार में सड़क पर यत्र तत्र वाहन पार्किंग करने वाले वाहन चालकों की मनमानी पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

समस्तीपुर: बाजार में सड़क पर यत्र तत्र वाहन पार्किंग करने वाले वाहन चालकों की मनमानी पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर बाजार में सड़क पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की. इस दौरान समस्तीपुर – दरभंगा मुख्य मार्ग में ओवरब्रिज व जिलाधिकारी आवास के समीप सड़क पर यत्र तत्र खड़े करीब एक दर्जन ई रिक्शा और ऑटो को जब्त कर लिया. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई की सड़क पर अवैध वाहन पार्किंग करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. यातायात प्रभारी सुनील कांत ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर बाजार में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सड़क पर यत्र तत्र वाहन पार्किंग करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार को विशेष अभियान के तहत बाजार में सड़क पर अवैध पार्किंग करते आठ इ रिक्शा और पांच ऑटो को जब्त किया है. जब्त वाहनों की जांच की गई और चालकों से जुर्माना वसूल कर वाहनों को मुक्त किया गया. साथ ही, वाहन चालकों को सड़क पर यत्र तत्र अवैध पार्किंग नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है.

सड़क पर भरते सवारी, लगता जाम

ई रिक्शा और ऑटो यातायात व्यवस्था के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. ई रिक्शा चालकों की मनमानी से आम लोगों की असुविधा कहीं ज्यादा बढ़ गई है. शहर वासियों को जाम के झाम से परेशानी होती है. इसे लेकर कई बार मंथन भी हुआ. लेकिन, निगम प्रशासन और पुलिस स्टैंड का कोई स्थाई हल नहीं निकाल सकी. सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े ई रिक्शा चालकों ने लोगों को परेशान कर रखा है. ई रिक्शा चालक जहां मर्जी होती है वहां पर ई रिक्शा खड़ा कर सवारियों को बैठाते हैं. बाजार में स्टेशन चौक, जिला अधिकारी आवास के समीप तो ई रिक्शा और ऑटो चालक ने अवैध पार्किंग बना रखा है. बीच सड़क पर वाहन खड़ी कर सवारियों को बैठाते नजर आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें