Samastipur News: सडकों पर अभियान चलाकर यातायात नियम के प्रति किया जागरूक

जीएमआरडी कॉलेज के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में सोमवार को यातायात जागरूकता के उद्देश्य से जागरूकता रैली एवं सड़कों पर अभियान चलाकर बाइकर्स को यातायात नियमों की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 11:40 PM

मोहनपुर : स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में सोमवार को यातायात जागरूकता के उद्देश्य से जागरूकता रैली एवं सड़कों पर अभियान चलाकर बाइकर्स को यातायात नियमों की जानकारी दी. दिवाली विथ माई भारत फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कुशेश्वर यादव ने की. वोलंटियर्स ने यातायात के विभिन्न नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि जीवन अनमोल है. इसे यू हीं व्यर्थ न गवाये. इस दौरान यातायात संबंधित नारे भी लगाये. जागरुकता अभियान में डॉ. संतोष कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मण यादव, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. सूर्य प्रताप, सुनील कुमार पासवान, अभय कुमार, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. चंदन कुमार सिन्हा , डॉ. जितेंद्र पांडेय, डॉ. मुमताज जहां, डॉ. महेश्वर कुमार चौधरी, डॉ. शशि एस. शेखर, डॉ. गौतम कुमार, चंदन कुमार, विश्वजीत, बृजेश, संजय, राघवेंद्र, प्रवीण, गणेश, आकाश, कुंदन, जयप्रकाश, आदर्श कुमार, रंजन कुमार, राजा कुमार, मुस्कान, मौसम, संजना, आरजू ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version