16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: बिहार में बढ़ी पीट-पीट कर मारने की घटना, समस्तीपुर में मुखिया के भाई तो मुंगेर में युवक की हत्या

Crime News: मुंगेर जिले में भी एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारनेका मामला सामने आया है. हत्या के बाद उसके शव को पोल से लटका दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Crime News: समस्तीपुर. बिहार में लोगों का गुस्सा जानलेकर ही थम रहा है. पीट-पीट कर हत्या करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 12 घंटे में ही बिहार में दो ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें पिटाई से मौत होने की बात कही जा रही है. समस्तीपुर जिले में एक मुखिया के भाई की हत्या कर दी गई है. परिजन ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, मुंगेर जिले में भी एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारनेका मामला सामने आया है. हत्या के बाद उसके शव को पोल से लटका दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फॉरेंसिंक टीम को भी बुलाया

जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले में पटोरी थाना इलाके के शिउरा गांव में बुधवार सुबह मुखिया के भाई की लाश घर के पास मिली. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के शरीर पर पिटाई और जख्म के निशान दिख रहे हैं. परिजन ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर लाश को घर के पास फेंक दिया गया. सूचना मिलने पर पटोरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

शव को पोल से लटका दिया

दूसरी ओर, मुंगेर जिलेके हवेली खड़गपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया. शामपुर थाना क्षेत्र के गरभूस्थान के समीप एक बासा में सो रहे युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार बहिरा गांव स्थित गोल चौक निवासी भीम सिंह का पुत्र अभिनंदन उर्फ शैंपू सिंह की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. फिर उसके शव को पोल से लटका दिया गया. सूचना मिलनेपर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. शैंपू सिंह की हत्या किन कारणों से हुई, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि मृतक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें