15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime in Bihar: समस्तीपुर में कहीं वर्चस्व तो कहीं वैमनस्यता में बह रहा खून, डेढ़ माह में एक दर्जन से अधिक हुई हत्याएं

Bihar News: समस्तीपुर में संपत्ति के विवाद व वैमन्यता के कारण अपनों ने ही अपनों की जान ली और रिश्तों का खून बहा. आकड़ों के अनुसार डेढ़ माह में एक दर्जन से अधिक हत्याएं हुई हुई.

Crime in Bihar: समस्तीपुर जिले में पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी अपराध की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. हत्या, लूटपाट व फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. स्थिति यह है कि पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पाती कि उनके सामने एक नयी चुनौती खड़ी हो जाती है. बीते डेढ़ माह में जिलेभर में एक दर्जन से अधिक हत्याएं हुई. इसमें अधिकांश घटनाओं पर नजर डालें, तो हत्या की पीछे वजह संपत्ति की लालच, लेन देन का विवाद, आपसी वैमन्यसता, प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी है, इसके अलावे वर्चस्व व पुरानी रंजीश में भी कई हत्याएं हुई. अपराध की बढ़ती घटनाओं में अपराधियों की बढ़ती चहलकदमी तो है ही बढ़ते वैमनस्य व अवसरवाद भी वजह बनकर उभर रही है.

डेढ़ माह में एक दर्जन से अधिक हुई हत्याएं

संपत्ति के विवाद व वैमन्यता के कारण अपनों ने ही अपनों की जान ली और रिश्तों का खून बहा. बीते 01 अक्टूबर को मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के उदानपट्टी गांव में पैतृक जमीन के विवाद में सहोदर भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं 10 अक्टूबर को चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी गांव में घरेलू कहल में पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकांश घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया और सलाखों के पीछे भेज दिया, इसके बावजूद अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. मुख्यालय डीएसपी कृष्ण कुमार दिवाकर ने बताया कि पुलिस सभी घटनाओं पर वर्क आउट कर रही है. संवेदनशील अधिकांश घटनाओं में आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बीते डेढ़ माह में प्रमुख घटनायें

01 अक्टूबर : मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के उदानपट्टी गांव में पैतृक जमीन के विवाद में सहोदर भाई की गला रेतकर हत्या कर दी.
05 अक्टूबर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में मामूली विवाद में पड़ोस के एक व्यक्ति ने 80 वर्षीय वृद्ध की पीटकर हत्या कर दी.
10 अक्टूबर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी गांव में घरेलू कहल में पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.
11 अक्टूबर : मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा गांव में बदमाशों ने लेन देन के विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी.
13 अक्टूबर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में प्रेमिका के आए प्रेमी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया.

Also Read: Kanya Uthan Yojana 2024: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ पाने के लिए मोबाइल से करें आवेदन, जानें आसान प्रक्रिया

24 अक्टूबर : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मउ धनेश्वर उत्तर पंचायत के दमदमा गांव में 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.
26 अक्टूबर : शाहपुर पटोरी के चांदपुर धमौन गांव में मामूली विवाद में पड़ोस के व्यक्ति ने महिला की पीटकर हत्या कर दी.
31 अक्टूबर : पूसा थाना क्षेत्र के पातेपुर गोपीनाथ गांव में मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी.
04 नवम्बर: पटोरी थानाक्षेत्र के शाहपुर उण्डी गांव में घर से कोचिंग जाने के लिए निकली इंटर की छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी.
05 नवम्बर : हलई थाना क्षेत्र के दरबा चौर में विद्यालय से घर लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी.
08 नवम्बर : हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव में नकुनी राठी बाहा के समीप एक बालू डिपो के अंदर निर्माणाधीन मकान में एक युवक का शव मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें