Crime News: प्रेमिका के ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की आत्म हत्या, जानें क्या है पूरा मामला..

Crime News युवक का  शादीशुदा व दो बच्चों की मां से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फांसी लगाने से पूर्व उसने मोबाइल में एक वीडियो बनायी. इसमें वह प्रेमिका पर आरोप लगाया कि 30 लाख रुपये एवं 10 कट्ठा जमीन देने की मांग कर लगातार वो प्रताड़ित कर रही है.

By RajeshKumar Ojha | August 9, 2024 11:20 PM

Crime News समस्तीपुर. ननिहाल आये रोसड़ा के ढट्ठा गांव निवासी दिनेश राय के नाती नंदन ठाकुर (23) ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नंदन ठाकुर (23) हलई ओपी थाने के तिसवारा गांव निवासी स्व रमेश ठाकुर का पुत्र था.


घटना के बाद लोगों ने उसके घर पर जानकारी दी. उसके बाद उसके चाचा वीरेंद्र कुमार ठाकुर समेत कई लोग ढट्ठा गांव पहुंचे. युवक का  तिसवारा की शादीशुदा व दो बच्चों की मां से प्रेम प्रसंग चल रहा था.  उसने फांसी लगाने से पूर्व मोबाइल में एक वीडियो बनायी थी. इसमें वह कह रहा है कि प्रेमिका ने उससे 30 लाख रुपये एवं 10 कट्ठा जमीन देने की मांग कर लगातार प्रताड़ित कर रही है. इस कारण वह आत्महत्या कर रहा है. यह वीडियो परिजन पुलिस वालों को दिखा रहे थे. युवक की मौत से आहत परिवार के लोग एवं महिलाएं चीत्कार मारकर रो रही थीं.


जानकारी के अनुसार नंदन ठाकुर एक सप्ताह पूर्व अपने ननिहाल आया था.  एक वर्ष पूर्व से एक महिला के साथ नंदन का प्रेम प्रसंग चल रहा था. डेढ़ माह पूर्व दोनों दिल्ली चले गये थे. महिला के पिता वैशाली जिले के महनार थाने के करनौती गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुत्री के अपहरण से संबंधित मामला थाने में दर्ज कराया था.

उसके बाद जब महिला और नंदन ठाकुर डेढ़ माह बाद वापस लौटे, तो पुलिस ने महिला को कब्जे में लेकर कोर्ट में धारा 164 का बयान दर्ज करवाया. महिला ने कोर्ट में नंदन के विरुद्ध बयान दिया. इस कारण युवक काफी परेशान रहता था. उसके घर वालों का कहना था कि प्रेमिका उससे रुपये एवं जमीन की मांग कर ब्लैकमेल करने लगी थी.

इससे नंदन एवं उसके परिवार के लोग काफी चिंतित थे. मौके पर थाने के एसआई शंभू कुमार, अनीश कुमार, चौकीदार कमलेश पासवान, दिलीप पासवान के अलावे वीरेंद्र कुमार ठाकुर, भीष्म राय, नरनाथ राय, पप्पू राय, गोविंद राय, वैभव रंजन समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version