19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक व अवैध हथियार के साथ शातिर गिरफ्तार

जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चेकपोस्ट के समीप पुलिस ने वाहन जांच क्रम में चोरी की बाइक व अवैध हथियार के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया.

समस्तीपुर: जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चेकपोस्ट के समीप पुलिस ने वाहन जांच क्रम में चोरी की बाइक व अवैध हथियार के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपित की पहचान थानाक्षेत्र के बछौली निवासी रामबाबू महतो के पुत्र विवेक कुमार के रूप में बताई गई है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन खोखा, एक मोबाइल, एक चोरी की बाइक बरामद हुई है. सदर डीएसी टू विजय महतो ने बताया कि बुधवार को खानपुर थानाक्षेत्र के इलमासनगर चेक पोस्ट के समीप थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में पुलिस ने चोरी की बाइक और अवैध हथियार के साथ उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध स्थानीय पुलिस थाना में आर्म्स एक्ट व चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पकड़े गए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

उन्नीस दिन बाद सड़क दुर्घटना में मौत का आवेदन दिया

पूसा : थाना क्षेत्र के पूसा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग के विशनपुर मोड़ में बीते दिन हुए सड़क दुर्घटना में हरपुर गांव निवासी नागेन्द्र राम के पुत्र नीतीश कुमार (25) की मौत मामले में आवेदन थाने को दिया गया है. नीतीश के भाई चंदन कुमार ने आवेदन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि उनका भाई बीते 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे घर से गढ़िया चौक जाने के लिए साइकिल से निकला था. इस दौरान विशनपुर चौक़ के निकट एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. भाई ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें