Loading election data...

News of Samastipur-Kalyanpur: पिस्टल के साथ अपराध की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि कल्याणपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बासुदेवपुर गाछी में अपराध की योजना बना रहे हैं. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:33 PM

कल्याणपुर : स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए डीएसपी विजय महतो ने बताया कि थाना कांड संख्या 212/24 में आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज रहा है. डीएसपी ने बताया कि कल्याणपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बासुदेवपुर गाछी में अपराध की योजना बना रहे हैं. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की. इसमें एक अभियुक्त को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधी की पहचान गोपालपुर गांव वार्ड 8 के नरेश पाल के पुत्र सोनू कुमार पाल के रूप में हुई है. इसके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ है. डीएसपी ने बताया कि सभी लूट की योजना बना रहे थे. फरार हुए अभियुक्त की पहचान करने का दावा भी पुलिस ने किया है. टीम में सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार सिंह, पीएस आई संतोष कुमार, अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा, सिपाही शाहीद, दीपक कुमार शामिल थे. गिरफ्तार अपराधी की चकमेहसी थाना अंतर्गत लूट व कल्याणपुर थाना अंतर्गत चोरी के मामले में पुलिस को वर्षों से तलाश थी.

आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर खेड़ी गांव से पुलिस ने एक युवक को एक गोली के साथ गिरफ्तार किया है. युवक पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा है. उसकी पहचान चकमेहसी थाना अंतर्गत भागीपट्टी गांव निवासी पीतांबर राय के पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति का बताना है कि एसआई रामनाथ राय नामापुर खेड़ी गांव में युवक की संदिग्धता को देखते हुए तलाशी ली गयी. इसमें युवक के पास से एक गोली बरामद हुई है. इसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है.

विभूतिपुर में दो मोटर के साथ गिरफ्तार

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के समर्था गांव से दो मोटर चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कृष्ण कुमार और बादल कुमार के रूप में की गयी है. थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया है कि समर्था गांव से मोटर चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. इसमें नामजद अभियुक्त कृष्ण कुमार और बादल कुमार को दो मोटर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version