ग्राहक बनकर पहुंचे हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने की लूटपाट
शहर के पुरानी पोस्ट आफिस रोड में स्थित अनिल ज्वेलर्स में शनिवार शाम बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
समस्तीपुर. शहर के पुरानी पोस्ट आफिस रोड में स्थित अनिल ज्वेलर्स में शनिवार शाम बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस की सख्ती और चौकसी के दावे को भी फेल कर दिया. शहर के पुरानी पोस्ट आफिस रोड मुहल्ला पॉश इलाका है. घटनास्थल के आसपास दर्जनों दुकान और प्रतिष्ठान है. शनिवार शाम साढे सात बजे जिस वक्त यह घटना हुई, घटनास्थल के आसपास के दुकान और प्रतिष्ठान पर ग्राहकों की भीड़ थी. अनिल ज्वेलर्स दुकान में दुकानदार व कर्मी सामान समेट कर दुकान के अंदर लाकर में बंद कर चुके थे. अब दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी. ठीक उसी वक्त ग्राहक बन कर आये आधा दर्जन हथियार से लैस बदमाश दुकान के अंदर घुस गए और कर्मियों को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया. शोरूम के काउंटर से सभी स्वर्णाभूषण और कैश काउंटर से नकद लूट ली . करीब 12 मिनट में वारदात को अंजाम देकर बदमाश लूटे गये सामान और नकद लेकर आराम से भाग निकले. डकैती की इस वारदात से स्थानीय दुकानदार और व्यवसायियों में दहशत है. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है.
आठ माह पूर्व रिलायंस ज्वेलरी में हुई थी डकैती
बीते आठ माह पूर्व 28 फरवरी को शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों करीब दस करोड रुपये मूल्य के गोल्ड डायमंड आभूषण की डकैती किया था. इसमें अबतक एक भी लूटे गये सामान बरामद नहीं हुए हैं. इससे पूर्व वर्ष 2022 में 9 दिसंबर को मोहनपुर नक्कू स्थान के समीप हीरा ज्वेलर्स में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाडे़ धावा बोलकर करोड़ों रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण लूट लिया था. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा जरूर किया. लेकिन, लूटे गए आभूषण बरामद करने में नाकाम रही. इससे पूर्व भी वित्तीय संस्थान और प्रतिष्ठान में लूट की वारदात हो चुकी है.सांसद के धन्यवाद कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर व्यस्त थी पुलिस, बदमाशों ने किया हाथ साफ
शनिवार शाम शहर के पटेल मैदान में आयोजित स्थानीय सांसद के धन्यवाद कार्यक्रम में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यस्त थी. इधर, मौका देखते ही बदमाशों ने पुरानी पोस्ट आफिस रोड में ज्वेलरी दुकान में डकैती को अंजाम दे दिया. व्यवसायियों की मानें तो जिले की पुलिस व्यवसायियों को सुरक्षा देने में अबतक विफल ही साबित हुई है.घटनास्थल से नगर और मुफस्सिल थाना की दूरी महज 250 मीटर है. बेखौफ बदमाशों ने जिस तरह शहर के बीचोबीच सरेशाम डकैती को अंजाम दिया है वह उनके बढ़े मनोबल को ही दर्शाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है