कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के दुमदुमा पुल के पास शुक्रवार की देर रात एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिकअप को कब्जे में लेकर तीन इनवर्टर की बैटरी को लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. सूचना के आधार पर पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. चालक की मानें तो शुक्रवार की देर रात वह पटना से इनवर्टर वाली बैटरी की खेप लेकर मधुबनी जा रहा था. इसी बीच दुमदुमा पुल के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पीछा करते हुए हथियार के बल पर रुकने को मजबूर कर दिया. अपराधियों ने हथियार लहराते हुए चालक के पॉकेट से छह सौ रुपए निकाल लिये. साथ ही गाड़ी के ऊपर लगे त्रिपाल को चाकू से काट कर तीन बैटरी निकाल ली. तीन बैटरी लेकर मौके से फरार हो गया. जिसकी कीमत पचास से साठ हजार बतायी गयी है. चालक की पहचान उजियारपुर थाना अंतर्गत सातनपुर निवासी अरविंद कुमार के पुत्र भारतेंदु कुमार के रूप में हुई है. कल्याणपुर पुलिस चालक से गहनता से पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष नीतिश चंद्र धारिया ने बताया कि चालक द्वारा सूचना दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.
घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के बघमारा पुल के पास दरभंगा से घर लौट रहे मजदूर पर पेड़ गिर गया. इसके कारण साइकिल सवार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राथमिक इलाज बरहेता के निजी नर्सिंग होम में कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गई. मृतक की पहचान मालीपुर गांव निवासी हाफी सहनी के पुत्र श्याम सहनी के रूप में हुई है. शव को लेकर कल्याणपुर थाना पर लाया है. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है