समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में शनिवार को प्रोपर्टी डीलर के साथ अपराधियों की गोली के शिकार हुए दिव्यांग ई-रिक्शा चालक की हत्या के बाद उसके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया. दिव्यांग पत्नी, छोटे बच्चे और बूढ़ी मां का सहारा छीन गया है. मृतक अंगारघाट थाना के डढ़िया रामू टोल निवासी 40 वर्षीय गणेश सहनी पैर से दिव्यांग थे. उसकी पत्नी चांदनी भी पैर से दिव्यांग है. उसके छोटे-छोटे दो पुत्र हैं. घर में एक बूढ़ी मां है. दिव्यांग होने के बाद भी गणेश ई-रिक्शा चला कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते थे. करीब दो वर्ष उसने पूर्व बैंक से ऋण लेकर एक ई-रिक्शा खरीदी थी. उसकी कमाई से हर माह बैंक को ई रिक्शा का किस्त जमा करते और बचे हुए रुपये से परिवार का भरण- पोषण करते थे. गणेश की हत्या के बाद उसकी पत्नी चांदनी अकेली पड़ गई. बूढ़ी मां और बच्चों का सहारा छीन गया. मृतक की पत्नी चांदनी कुमारी ने बताया कि हर दिन के तरह शनिवार सुबह आठ बजे गणेश ई रिक्शा लेकर घर से निकल गये. दोपहर में आसपास के लोगों से जानकारी मिली की गणेश सड़क दुर्घटना में घायल है. वह अपनी बूढ़ी सास विन्देश्वरी देवी के साथ सदर अस्पताल पहुंची. यहां स्थानीय पुलिस ने बताया कि गणेश की हत्या हो चुकी है. इसके बाद तो मानो चांदनी उसके सास के पैरों तले जमीन खिसक गई. दोनों बिलख-बिलख कर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार सुनकर आसपास के लोग मर्माहत हो रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है