अपहरण करने में नाकाम अपराधियों ने अधेड़ को मारी गोली

थाना क्षेत्र के जगमोहरा गांव के कमला मेला ढाला स्थित वाटर वेज बांध पर बुधवार की देर शाम दो बाइक सवार चार की संख्या में अपराधियों ने अधेड़ का अपहरण करने की कोशिश की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:30 PM

बिथान . थाना क्षेत्र के जगमोहरा गांव के कमला मेला ढाला स्थित वाटर वेज बांध पर बुधवार की देर शाम दो बाइक सवार चार की संख्या में अपराधियों ने अधेड़ का अपहरण करने की कोशिश की. इसमें नाकाम होने पर बदमाशों ने उसके नाक के ऊपर एक गोली एवं पांव में दो गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े. ग्रामीणों को आते देख कर अपराधी घटना स्थल से फरार हो गये. जख्मी के चिल्लाने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. जख्मी अवस्था में ग्रामीणों की मदद से बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी अधेड़ की पहचान जगमोहरा पंचायत के बेजोड़ सराकता गांव निवासी राज कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार सिंह उर्फ गोहल सिंह के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार गोहल सिंह पंजाब में रहकर सेलर की ठेकेदारी करता है. दो माह पूर्व अपने गांव आया था. गांव में ब्याज पर भी रुपये लगाने का काम करता था. गत एक वर्ष से पेनाल्टी ब्याज का कारोबार काफी चरम पर था. इसमें एक सप्ताह पूर्व रुपये को लेकर कई रुपयेधारकों से विवाद हुआ था. इसमें अधिकांश लोगों को एक सप्ताह के अंदर रुपये जमा करने की नसीहत दी गई थी. जख्मी पीड़ित के परिजनों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से दो बाइक पर चार की संख्या में सवार अज्ञात युवक गमछा से मुंह ढक कर पीड़ित की रेकी कर रहे थे. बुधवार की देर संध्या गांव में मृत्यु भोज था. गांव के सभी लोग भोज में थे. इसका फायदा उठा कर अज्ञात अपराधियों ने घटना काे अंजाम दिया. जख्मी व्यक्ति प्रत्येक दिन सुबह एवं शाम वाटर वेज बांध पर टहलने के लिए जाता था. घटना की संध्या को भी टहलने गया था. टहलने के क्रम में अपराधियों द्वारा पीछा करने का अहसास होने पर जल्दबाजी में घर निकलना चाहता था. अकेले होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने पकड़ कर बाइक पर बैठाने की कोशिश की. असफल होने पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. जिसमें दो गोली उसके पांव व एक गोली नाक के ऊपर जा लगी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना का कारण प्रथम दृष्ट में पेनाल्टी ब्याज पर रुपये लेनदेन का मामला बताया जा रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने बताया कि बेगूसराय के निजी अस्पताल पहुंच कर जख्मी राजेश कुमार सिंह से पूछताछ की गयी है. इसमें उन्होंने बताया है कि बुधवार की देर संध्या करीब 8 बजे जगमोहरा वाटर वेज बांध पर टहलते हुए गांव की ओर आ रहे थे. तभी अचानक जगमोहरा ढाला के समीप दो बाइक पर चार की संख्या सवार अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी रोक कर बलपूर्वक गाड़ी पर बैठना चाहा. विरोध करने पर गोली मार दी. नाक के ऊपर लगी गोली जबड़े में फंस गई है. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जख्मी व्यक्ति के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन एवं फर्द बयान मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. बिथान . थाना क्षेत्र के जगमोहरा गांव के कमला मेला ढाला स्थित वाटर वेज बांध पर बुधवार की देर शाम दो बाइक सवार चार की संख्या में अपराधियों ने अधेड़ का अपहरण करने की कोशिश की. इसमें नाकाम होने पर बदमाशों ने उसके नाक के ऊपर एक गोली एवं पांव में दो गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े. ग्रामीणों को आते देख कर अपराधी घटना स्थल से फरार हो गये. जख्मी के चिल्लाने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. जख्मी अवस्था में ग्रामीणों की मदद से बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी अधेड़ की पहचान जगमोहरा पंचायत के बेजोड़ सराकता गांव निवासी राज कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार सिंह उर्फ गोहल सिंह के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार गोहल सिंह पंजाब में रहकर सेलर की ठेकेदारी करता है. दो माह पूर्व अपने गांव आया था. गांव में ब्याज पर भी रुपये लगाने का काम करता था. गत एक वर्ष से पेनाल्टी ब्याज का कारोबार काफी चरम पर था. इसमें एक सप्ताह पूर्व रुपये को लेकर कई रुपयेधारकों से विवाद हुआ था. इसमें अधिकांश लोगों को एक सप्ताह के अंदर रुपये जमा करने की नसीहत दी गई थी. जख्मी पीड़ित के परिजनों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से दो बाइक पर चार की संख्या में सवार अज्ञात युवक गमछा से मुंह ढक कर पीड़ित की रेकी कर रहे थे. बुधवार की देर संध्या गांव में मृत्यु भोज था. गांव के सभी लोग भोज में थे. इसका फायदा उठा कर अज्ञात अपराधियों ने घटना काे अंजाम दिया. जख्मी व्यक्ति प्रत्येक दिन सुबह एवं शाम वाटर वेज बांध पर टहलने के लिए जाता था. घटना की संध्या को भी टहलने गया था. टहलने के क्रम में अपराधियों द्वारा पीछा करने का अहसास होने पर जल्दबाजी में घर निकलना चाहता था. अकेले होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने पकड़ कर बाइक पर बैठाने की कोशिश की. असफल होने पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. जिसमें दो गोली उसके पांव व एक गोली नाक के ऊपर जा लगी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना का कारण प्रथम दृष्ट में पेनाल्टी ब्याज पर रुपये लेनदेन का मामला बताया जा रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने बताया कि बेगूसराय के निजी अस्पताल पहुंच कर जख्मी राजेश कुमार सिंह से पूछताछ की गयी है. इसमें उन्होंने बताया है कि बुधवार की देर संध्या करीब 8 बजे जगमोहरा वाटर वेज बांध पर टहलते हुए गांव की ओर आ रहे थे. तभी अचानक जगमोहरा ढाला के समीप दो बाइक पर चार की संख्या सवार अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी रोक कर बलपूर्वक गाड़ी पर बैठना चाहा. विरोध करने पर गोली मार दी. नाक के ऊपर लगी गोली जबड़े में फंस गई है. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जख्मी व्यक्ति के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन एवं फर्द बयान मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version