खेत में लगी फसल को किया नष्ट, विरोध में रोड स्थल

थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में सोमवार की देर रात दबंगों ने खेत में लगी फसल को नष्ट कर दिया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए कई चक्र गोलियां भी चलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:48 PM

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में सोमवार की देर रात दबंगों ने खेत में लगी फसल को नष्ट कर दिया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए कई चक्र गोलियां भी चलायी. हालांकि, पुलिस ने गोलाबारी की घटना से इनकार किया है. मंगलवार को पीड़ित किसान ने परिजनों के साथ घटना के विरोध में पुरानी बस स्टैंड के समीप एनएच 122 बी पर परिजनों के साथ धरना देते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना के विरोध में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जाम के कारण अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों व सुदूर गंतव्य स्थानों तक आने-जाने वाले लोगों को इस दौरान काफी परेशानियां झेलने पड़ी. पुलिस अवर निरीक्षक बसंत राम व संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया. करीब एक घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन जाम समाप्त किया. किसान परशुराम सिंह व विकास कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि पांच बीघा में खेतों में लगी आलू, गेहूं एवं तोड़ी की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर दबंगों ने नष्ट कर दिया. साथ ही कई चक्र गोलियां भी चलाई. जानकारी देने के बाद भी स्थानीय पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version