13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: बाबा गणिनाथ गोविंद पूजन व जयंती समारोह में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

मगरदहीघाट पर स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में मध्यदेशीय वैश्य कानू संघ के तत्वावधान में बाबा गणिनाथ गोविंद जी का पूजन एवं जयन्ती समारोह मनाया गया

समस्तीपुर : मगरदहीघाट पर स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में मध्यदेशीय वैश्य कानू संघ के तत्वावधान में बाबा गणिनाथ गोविंद जी का पूजन एवं जयन्ती समारोह मनाया गया. हजारों-हजार श्रद्धालुओं द्वारा हाथ में सुपती-मौनी,नैवेद्य लेकर पूजा-पाठ के लिए घंटों लंबी कतार में खड़े हो अपनी बारी का इन्तजार कर रही थी, जिसमें महिलाओं की संख्या अत्यधिक थी. कुल देवता का ध्वजारोहण संघ के अध्यक्ष तेज नारायण साह द्वारा किया गया. समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें सभी श्रद्धालु भक्ति भाव में झूम रहें थे. बाबा का पूजन हेतु मंदिर में अनेकों जनप्रतिनिधियों का भी आगमन हुआ, जिसमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, जिला जदयू अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश राय, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी,विधायक अख्तारुल इस्लाम शाहिन, धर्मेन्द्र साह,डॉ.गंगा प्रसाद.आजाद सतमलपुरी आदि लोग शामिल थे. भाषण,संगीत एवं चित्रांकन में भाग लिए सभी सफल प्रतियोगी के नामों की घोषणा की गई जिसे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. समारोह को सफल बनाने में बिनोद कुमार गुप्ता, डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, तेज नारायण साह, चन्द्रशेखर साहू,राम ईश्वर साह,संतोष कुमार साह, अशोक साह, अनिल कुमार गुप्ता,जामुन साह, प्रेम कुमार गुप्ता,प्रो.बसंत कुमार, मनोज कुमार, राज कुमार साह, प्रो.जितेन्द्र प्रसाद, जामुन साह, अभिषेक कुमार, चन्दन कुमार, अनिल कुमार, देवेन्द्र साह आदि गण्यमान्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें