तिरहुत एकेडमी परिसर में लगे फन वर्ल्ड डिजनी लैंड में उमड़ रही भीड़
शहर के तिरहुत एकमेडमी परिसर में लगे फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला में मंनोजन के लिये लोगों को भीड़ उमड़ रही है.
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकमेडमी परिसर में लगे फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला में मंनोजन के लिये लोगों को भीड़ उमड़ रही है. विदित हो कि शहर में कोई पार्क, घूमने का स्थान व मंनोजन का कोई माकूल साधन नहीं होने के कारण लोगों के लिये फन वर्ल्ड डिजनीलैंड बेहद आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. डिजनीलैंड मेला में बच्चों और महिलाओं के लिये कई तरह के खिलौने, सौंदर्य प्रशाधन के साथ-साथ खाने-पीने की वस्तुओं के स्टॉल लगे हुए हैं. कई तरह के अचार के साथ-साथ हस्त निर्मित सजावट के सामान, बांस निर्मित कई आइटम डिजनीलैंड मेला की खासियत बनी है. इसके अलावा कई तरह के झूले भी लगे हुये हैं. जिस पर बड़ों से लेकर बच्चों तक आनंद लेते हैं. मेला का खास आकर्षण लंदन ब्रिज गेट है. यह समस्तीपुर में पहली बार देखने को मिल रहा है. झूला में ब्रेक झूला, ड्रैगन झुूला, टावर झूला, नौका झूला लोगों को खूब भा रहा है. वहीं बच्चे मिक्की माउस का मजा लेते हैं. मेले में कई तरह के फास्ट फूड व भेलपूरी का स्टॉल भी उपलब्ध है. विभिन्न तरह के आइसक्रीम की भी दुकानें सजी हुई है. कई तरह की चूरियां भी दुकानों में सजी है. जहां महिला खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. हस्तकला निर्मित गृह साज सज्जा की वस्तुयें भी उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है